हरे गांजे के पेड़ों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार अजय गढ़ पुलिस की कार्यवाही,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

हरे गांजे के पेड़ों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार अजय गढ़ पुलिस की कार्यवाही,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी व श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वी.के. एस परिहार, के मार्गदर्शन में SDOP महोदय अजय गढ़ इसरार मंसूरी के निर्देशन में मादक पदार्थ के तस्करो पर कार्यवाही हेतु अभियान चलायें जाने के निर्देश दिये गयें है जो दिनाँक 28/11/2019 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बड़ी रूंझ मैं बब्बू यादव के आंगन के पीछे बाड़े में गांजे के पेड़ लगे हुए हैं इस सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी अरविंद कुजुर ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर स्वयं अपने नेतृत्व में थाने की टीम बनाकर ग्राम बड़ी रूंझ रवाना हुए मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंचे उस घर में एक व्यक्ति था जिसका नाम पूछने पर अपना नाम बब्बू पिता ठाकुर दीन यादव उम्र 40 साल निवासी बड़ी रूझ होना बताया थाना प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर उसके आंगन के बाड़े में गए जहां पर गांजे के पेड़ लगे हुए दिखाई दिए उक्त व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने गांजे के पेड़ अपनी जमीन में अपने हाथ से लगाना स्वीकार किया तत्पश्चातसभी गांजा के छोटे बड़े करीब 20 पेड़ मिले जिनको पुलिस द्वारा जप्त किया गया तथा इन पेड़ों का वजन 9 किलोग्राम है जिसकी कीमत करीब ₹12000 है उक्त आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का पाए जाने पर अपराध कायम कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय पेश किया जाता है थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री ना हो इसके लिए हर जगह अपने मुखबिर तैनात कर दिए गए हैं उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अरविंद कुजूर सहायक उपनिरीक्षक जेपी अहिरवार प्रधान आरक्षक राकेश गर्ग आरक्षक वृशकेतु रावत संतोष तोमर सर्वेंद्र कुमार आई मात सेन मनीष विश्वकर्मा खेमचंद राय दिनेश यादव विमलेश तिवारी राजेश अहिरवार अशोक प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही उक्त अधिकारी कर्मचारियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

0
797
जयराम पाठक, तहसील ब्यूरो अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here