डा.प्रियंका रेड्डी के कातिलों को फांसी देने की मांग लेकर रीवा मे निकाला जुलूस सौंपा ज्ञापन, रीवा से संवाद न्यूज के लिए इन्द्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट

डा.प्रियंका रेड्डी के कातिलों को फांसी देने की मांग लेकर रीवा मे निकाला जुलूस सौंपा ज्ञापन, रीवा से संवाद न्यूज के लिए इन्द्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट आज दिनांक 3 दिसंबर 2019 को वेटनरी कॉलेज रीवा एवं वेटनरी पॉलिटेक्निक रीवा के समस्त छात्र और वहां के स्टाफ डॉ एसएस भदौरिया डीन वेटरनरी कॉलेज रीवा एवं समस्त विभागाध्यक्ष तथा समस्त टीचिंग स्टाफ के साथ रीवा में टीआरएस कॉलेज सिरमौर चौक कॉलेज चौक और शिल्पी प्लाजा मानस भवन होते हुए कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकालकर कमिश्नर रीवा संभाग रीवा को डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुए बर्बरता पूर्ण बलात्कार एवं हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपकर अति शीघ्र हत्यारों को कानून के हवाले कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर अतिशीघ्र फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा पूरे शहर में छात्रों ने प्रियंका हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है के नारे लगाए तथा वी वांट जस्टिस एवं प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने भी घटना पर अत्यंत दुख व्यक्त किया तथा अधिष्ठाता डॉ एसएस भदौरिया से चर्चा करते हुए कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने कहा कि हम इसमें अपनी ओर से भी मार्मिक और हृदय स्पर्शी टीप लगाकर शासन को भेजेंगे और आप सब की आवाज शासन तक पहुंचाएंगेइस अवसर पर सपाक्स संगठन रीवा के अध्यक्ष इंजी देवेंद्र सिंह अपने सपाक्स के अन्य साथियों इंजीनियर रविंद्र श्रीवास्तव इंजी पी के सिंह, संजय सिंह, सी एल विश्वकर्मा के साथ वेटरिनेरियंस का साथ देने के लिए रैली में भाग लिया एवं ज्ञापन सौंपने में भी साथ साथ रहे।

0
162
इन्द्रभान उपाध्याय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here