किसानों के यूरिया संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आन्दोलन,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ दी गिरफ्तारी, संवाद न्यूज डेस्क से एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

किसानों के यूरिया संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आन्दोलन,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ दी गिरफ्तारी, संवाद न्यूज डेस्क से एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट सागर- संवाद न्यूज- मध्य प्रदेश के सागर में किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आंदोलन (Protest) किया. ट्रैक्टर में सवार होकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ मकरोनिया थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे, उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी गिरफ्तारी देने पहुंचे. थाने से पहले ही बैरिकेट्स लगाकर पुलिस ने सभी को रोकने की कोशिश की.पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि या तो यूरिया की कमी पूरी कर दो या फिर जेल में रहने की व्यवस्था कर दो. उन्होंने इमरजेंसी के दौरान जेलों में रहने का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार से 2,35,000 करोड़ के बजट का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि सरकार 2 लाख रुपयों का कर्जामाफ करने की बात कर रही है लेकिन वास्तव में किसान डिफाल्टर हो गए हैं.शिवराज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. उन्होंने कहा कि एक बोरी यूरिया 1700 रुपए में और डीएवीपी 1200 की बिक रही है. शिवराज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 250 की खाद 500 रुपयों में बिक रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की आवाज दबने नहीं देंगे. शिवराज ने इस दौरान बिजली के बिलों की होली भी जलाई.

0
143
कमलेश कुशवाहा, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here