झाबुआ के थांदला मे 24 दिसम्बर को अखील भारतीय जैन साधु मार्गी 1008 आचार्य श्री नानालाल जी महाराज सा के 100 वे जन्म शताब्दी वर्ष 2019/2020 को अन्यय महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है जीस बाबद संघ के सदस्यो ने स्थानक भवन पर सभी श्री सघं को अन्यय प्रवास यात्रा के बारे मे विस्तार से बताया साधु मार्गी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम जी रांका जो मुंबई से पधारे उनके नेतृत्व मे यह यात्रा देश के कई शहरो का भ्रमण कर हर सदस्य को समाज मे कम से कम पांच व्यक्ति को जीवन संयमित मर्यादित जैसे मनुष्य के जीवन से जुड़े कार्य का बचन प्रत्याखयान करवाने का कार्य करना हे
कुछ रूढ़िवादी पंरपरा को भी त्याग करना शादी ब्याह के ज्यादा खर्च दिखावा मोबाइल ने चलाना भ्रुण हत्या नही करना विदेशी चीजो का इस्तेमाल नही करना शादीशुदा को संयमित रहकर जन्मदिन गरीबो के बीच मनाना शिक्षा हेतू सहायता करना कोर्ट कचहरी आदि से बचूगा आदि समझाईस देकर दुसरे के जीवन मे खुसी लाना दान धर्म पुजा व देहदान नेत्रदान हेतू प्रेरित करना मृत्यु भोज नही करना गुरूदर्शन करना अजैन परिवार को समकित दिलवाऊगा आर्थिक मदद करूगा जिसमे धार्मिक ज्ञान सामाजिक सहयोग संघ विहार त्याग संस्कार व्यवसन मुक्ति समता आध्यात्मिक सव कलयाण आदि कार्य के प्रति बताया गया इस अवसर पर सकल श्री संघ की ओर से अतिथीयो का सवागत किया मंदिर मार्गी के श्री यतीश जी छिपानी स्थानक के नगीन शाह महेश शाह जी ने तेरापंथ के अंरवीद रूनवाल ने स्वागत किया क्षेत्रीय विधायक विरसीग भूरिया का भी स्वागत किया इसी अवसर पर बहार से पधारे श्री संघ ने थादला के गुरूदेव जवाहर लाल जी महाराज के परिवार के श्री राजेश जैन कुवाड व कमलेश जैन का स्वागत कर गुरूदेव के सांसारिक घर पहुंच कर वंदना की सभी श्रावक श्राविकाओ को सकारात्मक अनन्य कार सेवा फार्मेट दिया गया जिसमे संकलप पुर्णता जानकारी भरकर देना हे