अनेकों शिकायतों के वाद पटेरिया श्मशान घाट से कब्जा हटाने के लिए प्रशासन का आखिरकार चला बुलडोजर
पटेरिया ग्राम पंचायत के मुक्ति श्मशान घाट में हुए अतिक्रमण को लेकर आज हटा पटेरा के पटेरिया के राजस्व अमले ने पुलिस के साथ अतिक्रमण हटवाने की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है
ग्राम पंचायत पटेरिया के श्मशान घाट पर काबिज अतिक्रमण को लेकर कापी दिनों से विवादित स्तिथि बनी हुई थी जिसको लेकर आज हटा -पटेरा प्रशासनिक अधिकारियों का अमला पुलिस बल के साथ पटेरिया ग्राम पहुंचा और मुक्तिधाम से अतिक्रमण वेदखल करने की कार्यवाही की गई गौरतलव हो कि ,कुछ दिन पहले कब्जाधारी ओमप्रकाश यादव ने पिछले शुक्रवार को राय परिवार मैं कुंजीलाल राय की मौत होने पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया था और अंतिम संस्कार के लिए बनी चिता पर जबरन पर पानी डालकर आग बुझाने क प्रयास किया गया था और विवाद की स्तिथि से निपटने के लिए प्रशासन को बड़ी मसक्कत करना पड़ी थी जिससे प्रशासन की मुक्तिधाम पर हुए अतिक्रमण को हटवाने मैं नाकामियों को लेकर बड़ी किरकिरी हुई थी क्योंकि मुक्तिधाम की भूमि शासन की होने के साथ सेकड़ों वर्ष से मुक्ति धाम ग्रामीणों के अंतिम संस्कार के लिए संरक्षित होने के बाद भी अतिक्रमणकारियों का हौंसला इतना बुलंद था कि अंतिम संस्कार तक पर पावंदी लगा दी गई थी और मुक्तिधाम मैं अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले सभी धर्म समुदाय के लोगो से अवैध कब्जा धारी ओमप्रकाश के द्वारा गालीगलौच की जाती थी जिससे निर्मित विवाद की स्तिथि को लेकर प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्यवाही करके अपनी नाक बचाती हुआ दिखा 28 दिसंबर को प्रशासन द्वारा बेजा कब्जों पर जेसीबी चलाकर करीब साढ़े चार एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त किया गया है प्रशासन की इस कार्रवाई से पंचायत प्रतिनिधी व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि ग्राम पंचायत श्मशान घाट से बेजा कब्जा हटाने लंबे अर्से से मांग की जा रही थी ! अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही पर सख्त हुआ प्रशासन तो अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण स्वमेव हटाने के लिए प्रशासन से तीन दिन की मोहलत मांगी है वही समय समय पर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाहियां होती रही तो बेजा कब्जाधारियों एवं भू माफियाओं के हौंसले पस्त हुए हैं। और शासकीय भूमि पर कब्जा करने की हिमाकत नही कर पायेगा पटेरिया के सरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि लगातार एसडीएम , तहसीलदार को अतिक्रमण हटवाने की शिकायत करते आ रहे हैं। पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। और मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार पर पावंदी लगाने से बनी विवाद की स्तिथि के बाद देर से सही पर प्रशासन हरकत में आया और आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसके वाद अधिकारियों ने ग्राम पंचायत से मुक्तिधाम की बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश जारी किए गए है कार्रवाई के दौरान एसडीएम ,राकेश मरकाम तहसीलदार ,नायब तहसीलदार विजय कुमार, आर आई, पटवारी कनछेदी अहिरवार, ग्राम के सरपंच पर्वत सिंग, माल जमादार व कोटवार,कुम्हरी पुलिस थाना प्रभारी शायम वेन ,स.उपनिरीक्षक हरीश मिश्रा,आरक्षक दीपक,प्रकाश, शेख, 100 डायल में पायलट फरीद कुरेशी ,सहित पुलिस बल ग्रामीण की उपस्थित रही!!