रायपुर कर्चुलियान/गोरगांव, सड़क के लिए सड़क पर जनता
रायपुर सीतापुर सड़क मार्ग को लेकर गोरगांव में सड़क निर्माण हेतु शीघ्र कार्य चालू किया जाए जिसके लिए विशाल जनसमूह का समर्थन मंगलवार को देखने को मिला।
विदित हो कि रायपुर सीतापुर मऊगंज सड़क निर्माण कार्य जोकि 2 वर्ष पहले चालू किया गया था जिसमें रायपुर कर्चुलियान से लेकर बरेही तक की सड़क को खुदाई कर दी गई थी खुदाई के उपरांत ठेकेदार ने उक्त कार्य को छोड़ दिया। खुदी हुई सड़क पर बड़े-बड़े वोल्डर धूल का गुब्बारा उड़ने लगा लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं पर डिलीवरी औरतों की प्रसव रास्ते में ही हो रहे हैं विभाग की लापरवाही के कारण ठेकेदार का पता नहीं है
इसी कड़ी में स्थानी ग्रामीण जनों नेएकता का परिचय देते हुए शीघ्र सड़क बनवाए जाने के लिए पिछले हफ्ते से अपना समर्थन दे रहे हैं अलग-अलग जगहों में नुक्कड़ नाटक करके शीघ्र सड़क बनाने के लिए शासन प्रशासन तक अपनी बात को पहुंचा रहे हैं।
गोरगांव निवासी शिव प्रसाद साहू पिता जगन्नाथ साहू का पिछले दिनों सड़क में एक्सीडेंट हो गया था जो कि खून से लथपथ समर्थन कार्यक्रम में पहुंचा और शासन प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि सड़क खराब यदि ना होती तो मैं इस सड़क में एक्सीडेंट ना होता।
विदित हो कि रायपुर कर्चुलियान ऐतला खुझ बरेही बुढ़वा गोरगांव यहां तक कि सड़क सबसे ज्यादा खराब है वहीं पर इसके अलावा मनीक्वार के इर्द-गिर्द भी इस सड़क को खुदाई कर दी गई है वहां पर भी धूल उड़ रही है लोगों को परेशानी हो रही।
इस अवसर पर डॉक्टर मुद्रिका पटेल पूर्व जनपद सदस्य राजेश पटेल सरपंच गोरगांव 164 उप सरपंच मोहनलाल साहू आरटीआई कार्यकर्ता विवेक उपाध्याय मनसुखलाल पटेल सुमंत लाल पटेल संतोष पटेल बरेही पुष्पेंद्र पटेल अखिलेश पटेल रामसुंदर सोनी सनत कुमार मिश्रा राजेंद्र वर्मा रामचंद्र पटेल पंकज उपाध्याय रविंद्र कुमार उपाध्याय राजाअभय राज छोटेलाल मुन्ना सेन अशोक कुमार ज्योति सेन शकुंतला सेन पुष्पेंद्र पटेल शिवकुमार साहू अवनीश कुमार कृष्ण कुमार नर्मदा साकेत रामलाल चौबे रामचंद्र विश्वकर्मा महावीर विश्वकर्मा पुष्पा यादव राजू कोरी अरुण कुमार पटेल त्रिभुवन पटेल मंगल प्रसाद दिलीप कुमार राजकुमार विश्वकर्मा रंगनाथ मिश्रा वीरेंद्र कुमार रूद्रप्रसाद रविंद्र मिश्रा गोलू अनिल पटेल