सेवा सहकारी समिति पड़रिया प्रबंधक द्वारा की जा रही मनमानी,संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
498

तहसीलदार ने किसानों को चुप रहने की हिदायत,किसान बोले पैसे न देने पर नहीं हुई तौल

मनिकवार – रीवा
सेवा सहकारी समिति पड़रिया खरीदी स्थान केंद्र मनिकवार में प्रबंधक द्वारा मनमानी की जा रही है मनिकवार के अंतर्गत आने वाले किसानों की धान दिनांक 27/ 12/19 से आज तक नहीं तौली गई हैं। किसान धान रखकर भूखे प्यासे पड़े हुए हैं लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा धान की तौल नहीं की जा रही हैं कभी बोरी का बहाना, कभी पानी का बहाना किया जा रहा है लेकिन सच्चाई यह है समिति प्रबंधक द्वारा कुछ असामाजिक तत्व पाल के रखे गए हैं जो बोरी ला कर पानी से भीगी धान तोल कर बोरी सिलवा कर रात में चले जाते हैं और किसानों के द्वारा लाई हुई धान को तौल के लिए ₹2000 की मांग की जा रही है किसानों द्वारा घोस नही देने पर गाली गलौज अप्शब्द का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन किसानों द्वारा पैसे नही देने की जिद में आज दिनांक तक धान की तौल नहीं हुई उक्त स्थिति को देखते हुए कृषकों को लगभग 10 से 15 दिन हो गए लेकिन अभी तक समिति प्रबंधक द्वारा धान की खरीदी नहीं की गई रायपुर कर्चुलियान तहसीलदार को कई बार मौखिक रूप से बताने पर भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्की 2 दिन पूर्व तहसीलदार ममता पटेल द्वारा खरीदी केंद निरीक्षण करने गई थी लेकिन उलटा किसानों को ही धमकी दी कि चुप रहो अभी 10 दिन और लगेगा तुमको जो करना हो करलो जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की गई जिसमें समिति प्रबंधक बाबूलाल शर्मा को बर्खास्त एवं सेवा सहकारी समिति पड़रिया से हटाया जाए एवं किसानों द्वारा लाइ धान को तत्काल खरीदी कराई जाए अन्यथा अनिश्चत कालीन धरना किसानों द्वारा किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी

कमलेश कुशवाहा, एमडी. संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here