देवतालाब – प्राप्त जानकारी के अनुसार समीप ग्राम घुघुरी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे दिनांक 13 जनवरी 2020 को अप्रत्याशित घटना घटी जिसमें उक्त विद्यालय में कार्यरत रसोइया के हाथो पूर्व सरपंच संतोष तिवारी की हत्या हो गई । घटना के सम्बंध में लौर थाना से विवेचक ए.एसआई. दशरथ सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना की सूचना विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार मिश्रा ने दिया जिसमें बताया गया कि घटना दिनांक 13 जनवरी को रसोइया उर्मिला सोंधिया खाने में डालने के लिए हल्दी मगाने की बात कही जिसे समूइ से मगा कर देने को कहा गया । इसी दौरान वहीं बैठी शिक्षिका सुशीला तिवारी से रसोइए उर्मिला सोंधिया की कुछ बातचीत होने लगी जिसकी सूचना शिक्षिका सुशीला तिवारी ने अपने पति संतोष तिवारी को दी दोपहर लगभग 1 (एक)बजे संतोष तिवारी विद्यालय पहुंचे और सीधे रसोईघर मे जाकर रसोइए उर्मिला सोंधिया के साथ पत्नी के पक्ष से विवाद करने लगे इसी दौरान रसोइए उर्मिला सोंधिया ने चूल्हे की लकडी से संतोष तिवारी के ऊपर प्रहार किया जिससे घटना स्थल पर ही संतोष तिवारी की मृत्यु हो गई । पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया शिकायत सत्य पाऐ जाने पर रसोइए उर्मिला सोंधिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 13/20 धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी रसोइए को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया ।

