पुलिस चौकी गोरबी क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर गोरबी बस्ती
के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार डिबुलगंज से बाईक से बरगवां जाते समय रास्ते में गोरबी बस्ती रूद्र पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में बाईक आने से बाईक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने केन्द्रीय चिकित्सालय सिंगरौली पहुंचने पर दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों ही युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।डिबुलगंज निवासी,तौफीक हुसैन पिता तसुअर हुसैन,उम्र 22 वर्ष एवं फैजल पिता मोहम्मद निजाम उम्र 18 वर्ष बरगवां में स्थित मीट की दुकान चलाते थे और मोटरसाइकिल से डिबुलगंज से बरगवां जा रहे थे की रूद्र पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिसमें तौफ ीक हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद गोरबी चौकी प्रभारी संदीप नामदेव सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को उपचार हेतु तत्काल केन्द्रीय चिकित्सालय सिंगरौली पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने घायल फैजल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा
304 ए के तहत मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

