शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम खमतरा गांव का मामला वृध्द किसान लक्ष्मण सिह राठौर पिता गोकुल सिह राठौर उम्र 65 वर्ष निवासी खमतरा आपने खेती किसानी कार्य से खेत गया हुआ था तभी आज शाम चार बजे के लगभग अचानक जंगली सूअर नाले से निकल कर वृध्द किसान लक्ष्मण सिह राठौर के ऊपर जंगली सूअर ने हमला कर वृध्द को घायल कर उठकर पटक कर सूअर भाग खड़ा हुआ जंगली सूअर के हमले से वृध्द के हाथ पैर मे चोट आई लहू-लुहान हलात मे वृध्द शाहनगर पुलिस थाना पहुंच कर धटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस कर्मचारी ने वृध्द को वन विभाग जा कर धटना की जानकारी देने की सलाह दी जिस पर वृध्द धायल अवस्था मे वन कार्यालय पहुंच कर धटना की पूरी जानकारी दी इसके उपरान्त स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर पहुंच कर ईलाज कराया



