तीन दिनों से रीवा में चल रही विश्व हिंदू परिषद की प्रान्त बैठक में छतरपुर विभाग के लवकुशनगर जिले में लवकुशनगर जिला सहमंत्री श्री जीतेन्द्र शर्मा और छतरपुर जिले में सह जिलामंत्री श्रीमान राहुल गुप्ता जिलासंयोजक श्रीमान सौरभ खरे एवं जिला सहसंयोजक श्रीमान सुरेंद्र शिवहरे को घोषित किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद की प्रान्त बैठक में पिछले दिनों में मंगलूर में सम्पन्न केंद्रीय बैठक के प्रस्ताव से भी सभी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया।
केंद्रीय बैठक के प्रस्ताव-
- मातृशक्ति की सुरक्षा संबंधी प्रस्ताव, हमारे आचरण, व्यबहार से कभी भी किसी बहन/बेटी को परेशानी न हो ऐसा सभी के अंदर संस्कारों के माध्यम से, कुटुंब प्रबोधन से उनकी रक्षा करनी है।
- प्रत्येक नागरिक के अंदर राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करना है, ताकि प्रत्येक नागरिक माँ भारती को अपनी धर्मभूमि/कर्मभूमि, मानकर कार्य करें। राष्ट्र की सीमायें सुरक्षित हों, ऐसा प्रत्येक नागरिक प्रयास करे।
सेवा, सुरक्षा और संस्कारों की सिर्फ बातें न करें वरन अपने आचरण से परिलक्षित करें।
प्रान्त की यह बैठक/अभ्यास बर्ग, पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी योजनाओं की चर्चा के लिये रीवा के सरस्वती शिशु मंदिर, निरालानगर में 17 जनवरी से लेकर 19 जनवरी को सम्पन्न हुई।
बैठक के उद्घाटन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी, क्षेत्र संगठन मंत्री(भोपाल क्षेत्र) श्री दिनेश जी उपाध्याय, महाकौशल प्रान्त के प्रांताध्यक्ष श्रीमान लक्ष्मण सिंह जी(सीधी से), प्रान्त उपाध्यक्ष श्री योगेश जी तिवारी, जबलपुर से बरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश तिवारी जी, प्रान्त सहमंत्री श्री सागर जी गुप्ता(समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी, सतना), प्रान्त संगठनमंत्री श्रीमान सुरेन्द्र सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस बैठक में विभागमंत्री, जिलाध्यक्ष, जिलामंत्रियों सहित विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
आगामी कार्यक्रमों में धर्मरक्षा निधि, रामोत्सव को भव्य मनाने के लिये कहा गया।