गोविंदगढ़ क्षेत्र मे शान से लहराया तिरंगा तिरंगे को दागी सलामी, गोविंदगढ़ से प्रकाश यादव की रिपोर्ट

0
482

गोविन्दगढ़ ब्यूरो- नेहरू बाल विद्या मन्दिर टीकर में गणतंत्र दिवस बड़ी ही गरिमामयी ढ़ग से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई जो विद्यालय से होकर गाँव भ्रमण कर पुनः विद्यालय पहुँची और विद्यालय संचालक रामानुज यादव को तिरंगा सौप कर ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आरम्भ किया गया। ध्वाजा रोहण काग्रेस नेता सुखसागर शुक्ला, रामनरेश यादव के द्वारा किया गया। इसके बाद संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय संस्कृतिक प्रभारी अबध बिहारी मिश्रा के द्वारा कराया गया। उक्त अवसर बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुखसागर प्रसाद शुक्ला ने बच्चो को मार्गदर्शित किया और गणतंत्र का अर्थ बताया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें इंण्ड़ेन गैस एजेन्सी प्रोपाइटर ने गणतंत्र दिवस की बच्चो बधाई प्रेषित की और उनके उज्वल भविष्य की बात कही।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कामता सिंह,पंचराज सिंह उपास्थित रहें। आभार प्रर्दशन प्रधानध्यापक पंकज यादव ने किया उक्त अवसरपर संचलाक रामानुज यादव, प्रकाश यादव, सुरेन्द्र सिंह तिवारी, विष्णु शुक्ला, विनीता सिंह, मधु विश्वकर्मा,भावना सिंह, उर्मिला देवी सेन, शिवप्रसाद साकेत सहित सैकड़ो लोग उपास्थित रहें।

विन्ध्य ज्योति विद्यालय में फहराया तिरंगा

विन्ध्य ज्योति विद्या मन्दिर मड़वा में ध्वाजा रोहण बड़ी ही गरिमामयी ढ़ग से मड़वा सरपंच पुष्पेन्द्र पटेल, जनपद सदस्यपति राजबहादुर सिंह गहरवार, व उपसरपंच कमलेश पाण्ड़ेय द्वारा किया गया। बतौर अतिथि सरपंच पुष्पेन्द्र पटेल ने बच्चो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बच्चो को संविधान एवं आजादी के बारे में बताया और बच्चो को मिष्ठान के लिए नगद ग्यारह सौ रूपये दिये। संचालन प्रधानाध्यापक पंकज यादव द्वारा किया। उक्त अवसर पर निशा यादव, सभ्या पटेल, नगेन्द्र मिश्रा, रहीश यादव सहित अन्य लोग उपास्थित रहें।

बाल प्रबोधनी में फहराया तिंरगा

बाल प्रबोधनी स्कूल मड़वा में गणंतत्र दिवस के अवसर पर ध्वाजा रोहण कर तिरंगा को सलामी दगी गई उक्त अवसर पर प्रधनाध्यापक अरूण पटेल, सुसील कुशवाहा सहित विद्यालय के बच्चे एवं अभिववाक उपास्थित रहें।

कमला नेहरू स्कूल

कमला नेहरू हायर सेकेन्ड्ररी स्कूल में 70 व गणतंत्र दिवस समरोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संविदाकार नगर निगम अनिल मिश्रा उपास्थित रहें तथा अध्यक्षता कमलेश अग्रवाल ने की। उक्त अवसर पर बच्चो ने मनमोहक प्रस्तित देकर उपास्थित जनो को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त अवसर पर प्रतीक मिश्रा, विद्यालय संचालक रमेश प्रसाद पाण्ड़ेय,आरती पाण्डेय, अंजली पाण्ड़ेय, सर्यकांत चन्द्राकर जी एवं विद्यालीन छात्रो के अभिववाक एवं विद्यालय स्टाप उपास्थित रहा।

मड़वा सरपंच पुष्पेन्द्र पटेल ने कई जगह किया ध्वाजारोहण

मड़वा सरपंच पुष्पेन्द्र पटेल द्वारा मड़वा पंचायत में कई जगहो पर ध्वाजारोहण किया। पुष्पेन्द्र पटेल द्वारा शा.हाई स्कूल मड़वा, एकाग्रता स्कूल, बालप्रबोधनी स्कूल, पंचायत भवन समेंत अन्य जगहो पर ध्वाजारोहण किया। ध्वाजारोहण के बाद सरपंच द्वारा बच्चो को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर उन्हे प्रोत्साहित भी किया गया। उक्त अवसर पर शा. हाई स्कूल प्रचार्य जेएन तिवारी, शिवेन्द्र मिश्रा,उपसरपंच कमलेश पाण्डेय, राजबहादुर सिंह,विष्णु कुशवाहा,मो. शरीफ खान,संतोष वर्मा,सुशील पटेल,बृजेन्द्र पटेल, लल्लू दाहिया,बनवारी दाहिया, सौखी लाल साहू, मो.गुलफाम, रमेश पटेल, शिवमूरत दाहिया सहित आदि लोग उपास्थित रहें।

कारगिल चौराहा नकटा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

नकटा में विगत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल चौराहा में कारगिल कमेटी द्वारा आयोजित ध्वजारोहण का कार्यक्रम युवा एकता परिषद के सम्भागीय संयोजक विकाश अग्निहोत्री एवम कारगिल कमेटी के संयोजक राकेश अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में कमेटी के संस्थापक राजेश अग्निहोत्री, शिवम द्विवेदी एवम ब्रिजेन्द्र अग्निहोत्री के निर्देशन में तथा अंकित अग्निहोत्री के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा नेता कुंवर कपिध्वज सिंह भैया साहब ने सर्वप्रथम ध्वजा रोहण कर वीर सहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की ततपश्चात कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री,निखिल अग्निहोत्री,कार्तिकेश्वर अग्निहोत्री प्रसन्नअग्निहोत्री द्वारा मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी सुग्रीव सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह तिवारी एवं विजय गुप्ता का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया तथा हिमांशू पांडे द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। वही युवा नेता कुंवर कपिध्वज सिंह भैया साहब द्वारा नकटा से हर वर्ष भारतीय सेना क्षेत्र की जनता की हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से युवा समाजसेवी संजीव द्विवेदी,सीताराम अग्निहोत्री,पूजन पांडे,सुनील अग्निहोत्री,दयाशंकर अग्निहोत्री,युवा एकता परिषद के आशीष पांडे अनू,विमलेश अग्निहोत्री, देवेश अग्निहोत्री,गौरव अग्निहोत्री, प्रताप सिंह समेत सैकड़ों युवा एवं स्थानीय ग्राम वासी मौजूद रहे।तथा कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश अग्निहोत्री द्वारा किया गया।

प्रकाश यादव, ब्यूरो गोविंदगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here