रीवा मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन आज 11:00 बजे रीवा पहुंचें अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए दीक्षांत समारोह के दौरान 72 उपाधि धारकों को गोल्ड मेडल प्रदान किया 27 पीएचडी धारकों को भी मेडल प्रदान किया अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में आज दिनाँक 28/01/2020 को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम सर्वप्रथम कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाकर शुरू किया गया विश्विद्यालय की छात्रों ने सुनहरा गीत गाया इसके बाद कुलपति पियूष रंजन के द्वारा मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का फूल माला के साथ स्वागत किया गया । दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम के अगली कड़ी में सभी phd के छात्रों को पीएचडी का प्रमाण पत्र राज्यपाल के द्वारा सभी छात्रों को दिया गया । इसके बाद सभी phd उपाधि बाले छात्रों सपथ दिलाई गई। वही उच्च शिक्षा मंत्री जितू पटवारी के द्वारा लगभग 100 से ज्यादा विज्ञान, हिंदी , अंग्रेजी , गणित , संस्कृति , के सभी छात्रों को मैडल पहनाए गए। इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे
Home *ब्रेकिंग न्यूज* अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय के 2020 दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न,रीवा...
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...