खजुराहो- ग्राम चंद्रनगर में भारतमाता की आरती उद्बोधन के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारतमाता का पूजन अतिथियों ने किया। उक्त कार्यक्रम को विश्व हिंदू परिषद, छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान अनुपम जी गुप्ता, जिलाप्रचारक श्री सुरेश जी यादव, श्री गणेशदत्त पटना जी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, विश्व हिंदू परिषद, छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्री अनुपम जी गुप्ता, अरविंद उपाध्याय, सचिन जी ताम्रकार, राजीव बाजपेयी, श्री सुशील जी जैन, बीरेंद्र तिवारी, चंचल पटना जी, आयुष जैन जी, भुप्रकाश पराशर जी, रामदास सोनी जी, पवन विश्वकर्मा जी, गोपालस्वरूप पाठक जी, लोकेंद्र यादव जी, खिलई अहिरवार जी सहित सैकड़ो राष्ट्रवादी नागरिकों ने भारतमाता की आरती। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण जी उपाध्याय ने किया।



