रीवा मे सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलाशा,रीवा से संवाद न्यूज सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
376

फरियादी संतोष कुमार सोनी उम्र 52 साल निवासी फोर्ट रोड जो सर्राफा व्यापारी है , विगत दिनो सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुठल्या में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान चलाता है, दिनांक 28/01/ 2020 को शाम 6:10 बजे जब वह अपनी दुकान बंद कर सोना चांदी के जेवरात से भरा बैग लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था वैसे ही आमीन चौराहे के अखाड़ा घाट उपरहटी मे पीछे से 2 मोटरसाइकिल में तीन चार बदमाश लड़के आए और एक्टिवा में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी गिर गया और वह लड़के मारपीट कर फरियादी संतोष सोनी का सोने चांदी से भरे जेवरात का बैग (कीमत करीब ₹ 300000) लूटकर फरार हो गए,
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्र• 102/ 2020, धारा 394 आईपीसी कायमकर विवेचना में लिया, व उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान द्वारा आरोपियों को पकड़ने दो अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई, जिसमें से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा द्वारा एवं अन्य गठित पुलिस टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों में दबिश देकर पहले प्रमुख संदेही मोहम्मद वकील उर्फ साहिल उर्फ मुर्गा धोबिया टंकी को दबोचा गया, व हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान उसने अपने साथ और भी लोग शामिल होना बताया , उसके निशानदेही पर सभी 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटा गया माशरुका भी बरामद कर लिया है,

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

01.मोहम्मद वकील उर्फ साहिल खान उर्फ मुर्गा हाल निवास धोबिया टंकी थाना सिटी कोतवाली रीवा, 02. आरोपी फारूक खान उर्फ लाला उम्र 24 साल निवासी बिछिया पुल के पास फॉरेस्ट नाका बिछिया रीवा, 03. साहिल सिंह करोसिया उम्र 18 वर्ष, 04. जयंत चौरसिया उम्र 21 साल निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली रीवा, 05. आरोपी सोनू वाल्मीकि उर्फ सोनू करोसिया उम्र 24 वर्ष, 06. अनिल शाह उम्र 20 साल निवासी थाना कोतवाली जिला सिंगरौली , 07. अभिषेक चौरसिया उर्फ पप्पू चौरसिया उम्र 20 वर्ष निवासी लोकनायक स्कूल के पास थाना सिटी कोतवाली रीवा, 08. सोनू रोटी उर्फ सोनू कुशवाहा पिता मुकेश कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी बिछिया पुल नाका के पीछे थाना बिछिया जिला रीवा एवं 09. आरोपी रोहित भट्ट उम्र 22 वर्ष निवासी बलियारी थाना बैढ़न कोतवाली जिला रीवा जिला सिंगरौली को गिरफ्तार किया गया,

बरामद सामग्री- लगभग साढे 3 किलोग्राम चांदी के जेवरात, 20 ग्राम सोने के जेवरात कुल कीमत लगभग ₹252000 एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल है,

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका – उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच राजीव पाठक प्रशिक्षु डीएसपी अशोक सिंह , निरीक्षक ओंकार तिवारी, उपनिरीक्षक नीरज दुबे, उपनिरीक्षक अभिषेक पांडे, गौरव मिश्रा ,पीएसआई रामनरेश तिवारी, अभिषेक बृजेंद्र तिवारी ,के पी सिंह पुष्पेंद्र तिवारी ,रवि शंकर पांडे नरेंद्र तिवारी, जय सिंह ,राजन पांडे, आरक्षक मानवेंद्र द्विवेदी, आरडी पटेल,प्रमुख रहे

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो संवाद न्यूज रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here