सिंगरौली – एनसीएल के झिगुरदा परियोजना मे संविदा पर चल रही बोलेरो की ठोकर से एनसीएल कर्मी घायल हो गया। उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर लगते ही परियोजना में अफरा तफरी मच गई । घटना की जानकारी मिलते ही परियोजन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायल कर्मी को इलाज हेतु तत्काल नेहरू चिकित्सालय भेज दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि इस दुर्घटना में कर्मी की रीढ़ की हड्डी क्रेक होने से उसे नेहरू चिकित्सालय से वेदांता चिकित्सालय दिल्ली के लिए रेफर करने की प्रक्रिया चल रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल कर्मी जयप्रकाश सिंह गौड़ 42 वर्ष फिटर के पद पर झिगुरदा परियोजना में कार्य कर रहा था जो दोपहर करीब 11:00 हैवी मशीनों के मेंटेनेंस करने के बाद पास में ही सीढ़ी पर बैठा हुआ था तभी पास में खड़ी बोलेरो का चालक अचानक गाड़ी को तेज रफ्तार में बैक कर दिया। जिसकी चपेट में आकर एनसीएल कर्मी घायल हो गया। घायल कर्मी की चीख-पुकार सुनकर पास में कार्य करें अन्य श्रमिक घटनास्थल पर पहुंच गए उसी वक्त मौके का फायदा उठाकर बोलेरो क्रमांक एमपी 66 टी 22 42 का चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बोलेरो सुभाष चंद्र अग्रहरी निवासी गोरबी की है जो कि संविदा पर म माइनिंग विभाग में चल रही है।



