मेढौली के विस्थापितों का सब्र का बांध टूटा,एनसीएल मुख्यालय गेट पर ताला जड़ कार्य को किया प्रभावित,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
268

सिंगरौली – विस्थापित एनसीएल मुख्यालय गेट पर लंबे समय से कर रहे थे प्रदर्शन ।सिगरौलीनौकरी और मुआवजे को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे मढौली के विस्थापितों का सब्र का बांध बुधवार को टूट गया और एनसीएल मुख्यालय पर जमा विस्थापितों ने मुख्यालय के सभी गेटों में तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। इससे एनसीएल का कार्य बहुत हद तक प्रभावित रहा। सुबह 9 बजे से ही जुटे प्रदर्शनकारियों ने एनसीएल के खिलाफ नारेबाजी कर गेट पर तालाबंदी कर दी। जिसके बाद भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सिंगरौली तहसीलदार एवं मोरवा निरीक्षक ने विस्थापितों को समझाने का प्रयास किया परंतु वह अपनी मांगों पर अड़े रहे। गौरतलब है की कांग्रेस नेता कुंदन पांडे मढौली के विस्थापितों के साथ बीते एक सप्ताह से मुख्यालय गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। जयंत खदान के एक्सटेंशन के लिए मढौली विस्थापितों को मुआवजे के साथ.साथ प्लॉट का भी वितरण करनेए पैकेज डील के तहत भू स्वामियों को नौकरी का प्रावधान दिए जानेए एनसीएल में कार्यरत ओबी कंपनियों में 70ः विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराए जानेए सीबी एक्ट के तहत अभी तक मुआवजे पर ब्याज देने आदि मांगों को लेकर बीते 28 जनवरी से विस्थापित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि बीते 20 वर्षों से एनसीएल द्वारा वार्ड क्रमांक 10 में भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी परंतु आज दिनांक तक भी लोगों को उनका उचित मुआवजा नहीं मिला है। वही एनसीएल द्वारा कोई भी नरम रुख नहीं अपनाने के बाद आज विस्थापतों का आक्रोश फूट पड़ा और मुख्यालय गेट को उन्होंने तालाबंदी कर दिया ।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here