छतरपुर – शीलिंग पब्लिक स्कूल में मातृपितृ पूजन दिवस गुरूवार को बड़े ही श्रद्वा विश्वास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ अपने माता-पिता और गुरूजनों का तिलक लगाकर पूजन किया। आरती उतारी एवं अपने माता पिता एवं गुरूजनों की परिक्रमा की। गुरूजनों एवं माता-पिता ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात विद्यार्थी एवं उनके माता पिता काफी भावुक हो गये और उन्होंने आजीवन माता पिता एवं गुरूजनों की सेवा करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र खरे ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने मातृ-पितृ पूजन के महत्व को अनेक दृष्टांतों के माध्यम से समझाया। इस कार्यक्रम में पत्रकार नीरज सोनी एवं मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। श्री सोनी ने शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से बच्चों में संस्कार एवं बुजुर्गों के आदर सम्मान को समझाया। विद्यालय के एमडी संजीव नगरिया ने विद्यार्थियों को बताया कि आज की विपरीत परिस्थितियों में हमें अपने माता-पिता के सम्मान को नहीं भूलना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।