सिंगरौली – एनसीएल के केन्द्रीय चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर विजय केआवास क्रमांक सी.20 में गुरूवार की रात्रि चोरों ने घर के अन्दर रखे 90हजार रूपये नगदी समेत सोने.चॉदी के लाखों रूपये के जेवरात पार कर दियाहै। डाक्टर विजय कुमार किसी कार्यवश विंध्यनगर गये हुए थे। रात्रि में 10बजे लौटने के बाद उन्होंने देखा कि घर के अन्दर का सामाना बिखरा हुआ हैएवं कई कीमती जेवरातएमोबाईल एवं अन्य सामानों को चोरों ने पार कर दियाहै। डाक्टर विजय की तहरीर पर मोरवा पुलिस ने धारा 457ए380 के तहत मामलादर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसारडाक्टर विजय कुमार एनसीएल के केन्द्रीय चिकित्सालय सिंगरौली में उप मुख्यचिकित्साधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। वे गुरूवार को किसी कार्य से सायं 5बजे विंध्यनगर गये हुए थे। वहां से रात्रि में 10 बजे लौटे तो घर के पीछेका दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर आलमारी तोड़कर उसमें रखेकरीब 90 हजार रूपये तथा सोने चॉदी के गहने चुरा ले गये। चोरी गये गहनोंमें डाण्विजय कुमार ने बताया कि सोने का दो नग झालाए एक नग कान की बालीए2नग अंगूठीए 2 पायलएबिछियाए मेहदीए मोबाईल आदि सामान शामिल है। एनसीएल केआवासीय परिसर में हुई चोरी की वारदात से एनसीएल के अधिकारियों में असंतोषव्याप्त है। आस.पास के लोगों का कहना है कि नजदीक में ही मोरवा थाना एवंएनसीएल के सुरक्षा कर्मी मौजूद रहते हैं उसके बावजूद घर के पीछे कादरवाजा तोड़कर चोरी करना सवालिया निशान पैदा करता है। चोरी की सूचनामिलने के बाद मौके पर मोरवा थाना प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह दल.बल केसाथ पहुंच कर विवेचना शुरू कर दिया है। लेकिन चोरों का रता.पता नहीं चलनेसे श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों में सुरक्षा के प्रति असंतोष व्याप्तहै।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...