कलेक्टर रीवा के आदेश के बावजूद भी ग्राम मुरली मे आखिर क्यो नही पहुॅच पा रही है विकास की गंगा,संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की विशेष रिपोर्ट

0
148

कटरा- विकास खण्ड त्योथर के ग्राम पचांयत मझिगवा का मुरली टीला गाव आज तक प्रदेश सरकार की विकास योजानाओ से अछूता है, 500 जनंसख्या वाले इस गांव मे विकास के नाम पर एक प्राथमिक पाठशाला और गिनती के कुछ हैण्डपम्प है। विगत कुछ महीने पहले प्रभारी मंत्री जी के आदेश पर सौभाग्य योजना के तहत बिजली जरूर पहुच गई है। शेष मूलभूत सुविधाओ शौचालय,गैस कनेक्षन ,वृद्धा पेन्सन,गरीबी रेखा मे नाम जोड़ना,पी0एम0 आवास,पीसीसी सडक,एवं रासन कार्ड, से आज भी वचित है, मुरली गांव के रहवासी। आजादी से पहले सन 1930 से जगंल के बीच मे बसा यह गांव आजादी के सत्तर साल बाद भी विकास से कोसो दूर इसलिए रहा कि यहॉ पर बसे यादव समाज के गरीब और अनपढ़ लोग थे,जिन्हे अपने अधिकारो के बारे मे पता नही था। युवा पीढ़ी जब जागरूक हुई तो मुरली गांव के विकास की बात चल निकली,गांव के राम खेंलावन यादव,गया दीन यादव एवं अन्य ग्राम बासी पचांयत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल, रीवा के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया एवं कलेक्टर रीवा को अपना दुखड़ा सुनाया,श्री रामखेलावन यादव ने बताया कि कलेक्टर रीवा ने ग्राम मुरली के समग्र विकास हेतु सर्वे कराया और त्योथर ब्लाक के सी0ई0ओ0 और पी0सी0ओ को मुरली गांव मे अति शीघ्र विकास कार्य कराये जाने बावत आदेशित भी किया उसके बावजूद भी सी0ई0ओ0 एंव पी0सी0ओ0 द्वारा किसी भी तरह का विकास कार्य नही कराया जा रहा है। श्री यादव ने कहा है कि यदि फरवरी माह मे विकास कार्य शुरू नही किये गये तो मुरली के पांच सौ रहवासी मय जन बच्चे त्योथर ब्लाक पर जाकर आमरण अनसन करेगे जिसकी जिम्मेदारी ब्लाक प्रशासन की होगी।

शिवरतन नामदेव, उपसम्पादक संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here