जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा में हुआ हादसा
पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी के मजरा ग्राम गर्रा में सोमवार 17 फरवरी को खेत में पानी लगाते समय एक वृद्ध किसान और उसके युवा पुत्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। आज दोपहर के समय हुए हृदय विदारक हादसे की खबर आते समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे रामनाथ लोधी 60 वर्ष निवासी ग्राम गर्रा अपने खेत में फसल की सिंचाई करते समय अचानक विधुत तार के सम्पर्क में आ गया और उसके शरीर में करंट दौड़ गया। रामनाथ की चींख-पुकार सुनकर समीप काम कर रहा उसका पुत्र बृजकिशोर उर्फ़ बंदी लोधी 35 वर्ष बदहवास हालत में दौड़कर मौके पर पहुँचा और पिता को तड़पता हुआ देख बचाने के चक्कर में खुद भी करंट की चपेट में आ गया। इस तरह करंट लगने से चंद मिनिट में ही पिता-पुत्र का असमय दर्दनाक दुखांत गया। इस हादसे के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुड़वारी सहित आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पवई थाना पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।






































