नंबर प्लेट बदलकर कोयला चोरी का प्रयास नाकाम,शक्ति नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो ट्रकों को किया जप्त, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
327

सिंगरौली – शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल खडिया परियोजना से कोयला चोरी कर निकलते समय सेल्स ऑफिसर की दिशा निर्देश में सुरक्षा कर्मियों ने कोयला लदे दोनों ट्रकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । वही पूछ ताछ के दौरान दोनों ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गए। ट्रकों से कोयला चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची शक्तिनगर पुलिस ने ट्रक चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनो वाहनो को जप्त कर लिया है। जो बिना अनुमति के दो ट्रकों के खदान में घुसने की भनक लगते ही सेल्स ऑफिसर अरशद अली सहित अन्य अधिकारी ट्रक बालों को पकड़ने के लिए चौकन्ना हो गए थे । खदान से बाहर निकलते ही बैरियर पर लोडिंग से सम्बंधित चालक से कागजात की मांग की गई। जिस पर दोनों वाहनों के चालक पकड़े जाने के डर से गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए । कोयला चोरी होने के संदेह पर मौके पर मौजूद अधिकारियों के निर्देश पर दोनों ट्रकों के हवा निकाल दिया गया जिससे गाड़ी को लेकर कोई भाग न सके। मौके पर पहुंची शक्ति नगर पुलिस ने वाहन क्रमांक सीजी 04 एमसी 2052 एवं up 64 एच 8766 दिखा पर उस नम्बर प्लेट के अंदर भी एक नंबर प्लेट दिख रहा था जिसका नंबर M.P. 18 GA 3886 था। पुलिस ने शक्तिनगर थाने में दोनो वाहनो को जप्त कर मामले की जांच कर रही है।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here