बुन्देली माहौल में मनाया गया छात्रों का विदाई समारोह,छतरपुर से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिर्पोट

0
731

छतरपुर – शहर के शीलिंग पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह अनूठे ढंग से आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम पन्ना जिले के मड़ला स्थित बुन्देली बखरी में आयोजित हुआ। सभी छात्र एवं स्कूल स्टॉफ सुबह करीब 8 बजे बुन्देली बखरी पहुंचे। यहां बच्चों को बुन्देलखण्ड की लोकप्रिय जगहों को लेकर बनायी डाक्युमेंट्री दिखाई गई। साथ ही बुन्देलखण्ड के लोकप्रिय खेल जैसे रस्सा-कसी, कंचे, गिल्ली-डंडा, घोडा दीवान साईं इत्यादि का बच्चों ने ग्रामीण वातावरण में आनंद लिया। तदोपरांत सभी ने बुन्देली व्यंजनों का भी आनंद लिया।


विद्यालय के एम.डी. संजीव नगरिया ने कार्यक्रम को प्रारंभ किया। कक्षा 11वीं के छात्रों ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अनेको रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए टाईटल भी दिए। मिस्टर चार्मिंग फैज़ान अहमद, मिस स्माइल फेस अनामिका गुप्ता, मिस्टर हैंडसम युग गुप्ता, मिस्टर केयरिंग वैष्णव खरे, मिस सिंगर लक्ष्मी कुशवाहा, मिस्टर अम्बिशियस हितार्थ दुबे, मिस्टर श्रवण कुमार प्रथम दुबे, मिस्टर 10 ऑफ 10 दिव्यांश सक्सेना, मिस फेयरवेल समृद्धि सोनी, मिस्टर डिसेंट सुमित अग्रवाल, मिस्टर ईव सव्यसांची खरे ! इस कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका संध्या श्रीवास्तव ने बच्चों की विदाई पर कविता सुनाई और शीलिंग किडस की छात्रा अदित्रि नगरिया ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के एम.डी. ने बच्चों के लिए कुछ विषेष उपाधियों की घोषणा कर सम्मानित किया ! जिनमें मिस्टर शीलिंग पब्लिक स्कूल तनिष ताम्रकार, मिस शीलिंग पब्लिक स्कूल समृद्धि सोनी, मिस्टर शीलिंग होम इंग्लिश स्कूल शेख रिहान, मिस शीलिंग होम इंग्लिश स्कूल श्रुति संसिया एवं मिस्टर फिट फैजान अहमद, मिस फिट आस्था जैन को दिया। कक्षा 12 वीं की क्लास टीचर एवं अकादमिक कोऑर्डिनेटर वंदना तिवारी को सर्वश्रेष्ठ क्लास टीचर का अवार्ड दिया गया इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को बुन्देली संस्कृति से परिचय करवाना एवं तनावमुक्त माहौल में परीक्षा की तैयारी कैसे की जा सकती है शिक्षा देना था। छात्रों की विदाई में सभी छात्रों को संस्था की और से स्मृति चिन्ह शिक्षकों सहित कक्षा की फोटो एवं मिटटी से बानी सामग्री भेंट की भारतीय परम्परा के निर्वहन के साथ कार्यक्रम के अंत में गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष सभी 12वीं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने दीप प्रब्वजालित कर उज्जवल भविष्य एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की प्रार्थना की एवं सभी विद्यार्थियों ने गुरुजनो का आशीर्वाद लिया

अनुपम गुप्ता, डिप्टी हेड संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here