शिकारियों के फंदे में फसकर तेंदूए की मौत मामले को छिपाने लगा वन विभाग,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
129

पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत धरमपुर रेंज तहसील अजयगढ़ की कुड़रा बीट के कक्ष क्रमांक,53 में तेंदुआ का शिकार

तेंदूए के शिकार के मामले को छिपाने की कोशिस में जुटा वन अमला वर्तमान में उत्तर वन मंडल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है।
वन विभाग की घोर लापरवाही के शिकार हो रहे वन्यप्राणी लगभग एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है तेंदुये का सव पन्ना जिले में नहीं रुक रहा वन्यप्राणियों का शिकार और पेड़ो की कटाई वन विभाग की मूक स्वीकृति से हो रहा है।

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज, अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here