केन्द्रीय अस्पताल, सिंगरौली ने “कोरोना वायरस” पर किया जागरूकता कार्यक्रम,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
330

नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के सिंगरौली स्थित केन्द्रीय अस्पताल में गुरुवार को कोरोना वायरस के लक्षणो एवं बचावों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल की डॉ कल्पना गुप्ता एवं डॉ रजत कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विस्तार मे कोरोना वायरस के बारे मे बताया तथा सभी को बिना डरे हुए इससे बचाव करने की सलाह दी। साथ ही, बचाव के तरीके जैसे अपने आसपास एवं घर मे सफाई रखना, बार-बार हाथ धोना, लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर बात करना , व्यायाम करना, घर का खाना एवं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर ध्यान देने आदि भी बताए|

गौरतलब है कि एनसीएल के नेहरु शताब्दी चिकित्सालय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिये आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है तथा एक प्रशिक्षित नोडल चिकित्सक पूरी टीम के साथ एलर्ट पर हैं व जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही टीम के लगातार सम्पर्क मे है।

गोबिन्द राज,ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here