रीवा 24 मार्च 2020. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया है कि रीवा संभाग में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। संभाग के सभी जिलों में अब तक विदेश भ्रमण से आये 103 व्यक्तियों सहित 113 व्यक्तियों की मेडिकल जांच की गयी है, साथ ही 13 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं। अब तक सभी व्यक्तियों के प्राप्त जांच नमूने निगेटिव पाये गये हैं। इस तरह से संभाग में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लॉकडाउन सहित कई प्रभावी उपाय किये गये हैं। आमजनता भी शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने घर में ही रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग दे रही है। संभाग के सभी जिलों में सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहनों तथा रेल गड़ियों का संचालन बंद है। सभी जिलों में प्रवेश के प्रमुख मार्गों में नाका बंदी की गयी है। साथ ही जिले में प्रवेश करने वालों की अनिवार्य रूप से जांच मेडिकल दल द्वारा की जा रही है। सभी प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना दिये गये हैं। अति आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी सेवाएं प्रतिबंधित हैं। पूरे संभाग में शिक्षण संस्थाएं, शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों, दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, हाट बाजारों, होटल, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, जिम, विवाह घर, कोचिंग संस्थान, मॉल को बंद करने के आदेश दिये गये हैं। केवल सब्जी, फल, किराना, दूध, दवाओं तथा मेडिकल उपकरणों की दुकानों, पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी को ही खोलने की अनुमति दी गयी है। इन सभी प्रभावी उपायों के फलस्वरूप जिले में कोरोना वायरस का अब तक कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...