लॉकडाउन पर अजयगढ उत्तर प्रदेश की सभी सीमाए लॉक,पुलिस का सख्त पहरा,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
248

अजयगढ़ – भारत मे कॅरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर 22 मार्च से 14 अप्रेल तक 21 दिन इस महामारी को रोकने के लिए । पूरे देश में जनता कर्फ़्यू लॉक डाउन कर दिया गया है। पन्ना जिले के अजयगढ उत्तर प्रदेश की सभी सीमाए लॉक कर दी गई है। अजयगढ पुलिस up सीमा पन्ना चौकी, बीरा, रामनई, हनुमतपुर, व राम नगर सीमा पर तैनात हैं।


सीमा पर दूसरे राज्य से आने जाने की पावंदी लगा दी गई है तथा अजयगढ क्षेत्र में अब तक बाहर से 795 लोगो को चिन्हित कर। उनकी जांच की जा चुकी ह जिसमे 28 लोगो की इन्सुलेशन जाच भी की जा चुकी है। अब तक सभी की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगेटिव बताई जा रही है।
नगर में आम जनता की जरूरी मेडिकल,सब्जी,दूध,एवं किराना दुकानो को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है।
अजयगढ थाना पुलिस इस महासंकमृत बिमारी से बचने के लिए लोगो से घरों में रहने मास्क लगाने की अपील कर रही है। 24 घंटे नगर में पुलिस के अधिकारी व जवान भ्रमण कर रहे हैं।
अजयगढ का स्वास्थ्य अमला पूरे क्षेत्र में सतत निगरानी बनाये हुये है। राजस्व विभाग,नगर परिषद, एबं वन विभाग व कई अन्य वीभग भी इस महामारी को रोकने के लिए पूरी तरह अजयगढ क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं। ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।
नगर की आम जनता भी प्रशासन के बताए हुये निर्देशो पर भलीभाति अमल कर रही हैं।
लॉक डाउन के बाद लोगो को खाद्य समाग्री का आयात बाहर से न होने दिशा में महंगे दरों पर खाद्य समाग्री उपलब्ध होने का डर जरूर सता रहा है। प्रशासन इस ओर ध्यान दे ताकि लोगो को आने वाले समय मे उचित दरों में समाग्री मिल सके, फ़िलहाल प्रशासन के सार्थक प्रयासो से अजयगढ क्षेत्र व नगर इस महामारी से सुरक्षित

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here