सीएमओ ने किराना व्यापारियो को दिए निर्देश

पटेरा- सोमवार को नगर परिषद् पटेरा सीएमओ शैलेन्द्र चौहान ने हटा एस डी एम राकेश मरकाम के निर्देशानुसार किराना दुकानदारो को आम समझाईस देते हुए किराना सामग्री निर्धारित दर पर देने और किसी प्रकार से महंगे दाम न लेते हुए दुकान का संचालन दोपहर 12 से 3 तक करने एवम् शोसल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया दिशा निर्देश देने के साथ ही आग्रह किया की इस संकट की घडी में आप किसी भी प्रकार से ज्यादा दाम न लें इस महामारी के चलते शिकायते आ रही है की किराना दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दाम ले रहे हैं अतः ऐसा न करते हुए इस समय साथ दें और सहयोग करें वही सीएमओ ने अनावश्यक घूमने और समय के बाद दिखाई देने वालो पर कल मंगलवार से कड़ाई से कार्यवाही करने की बात भी कहि ।



