नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर अजयगढ़ में युवाओं ने कोरोना जैसी महामारी में लोगों
को खाना वितरित किया जा रहा है उनका संकल्प है की हमारे नगर अजयगढ़ में कोई भूखा न रहे इसके लिये पूरी टीम लगी हुई है । हर वार्डो में स्वयं सेवक लगे
हुये है इस पुण्य कार्य को करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, अमित गुप्ता और उनकी पूरी टीम रात दिन लगी हुई है ।

टीम में, अमितगुप्ता,जयराम पाठक, धीरू राजा, मनमोहन सिंह,मोनू गुप्ता,रवी तिवारी, ओम सुक्ला,उमेश सोनी,राजेन्द्र खटीक, शिवमगोस्वामी,राहुल जाटव, उमेशमिश्रा, नंदू यादव,आसीस खरे, अरुण सिंह, नितिन सोनी आदि सभी युवाओं का भरपूर योगदान दे रहे है ।
अजयगढ़ नगर में किसी को भी भोजन की जरूरत हो तो हमारी
टीम के मोबाइल नम्बर 9981658383 पर हमें सूचित
करे हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। हमारा संकल्प है की इस विसम परिस्थिति में हमारे नगर में कोई भूखा न सोये यही हमारी जिम्मेदारी है। सुरक्षा की
दृष्टि से आप अपने घर मे रहे बाहर न निकले और स्वस्थ रहे।
यही हमारी सेवा है।









































