ग्राम सोनबरसा में आचार्य पंडितों के द्वारा घातक करोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए आवश्यक सुझाव
देश प्रदेश में घातक करोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वरिष्ठ समाजसेवी राम बहादुर शर्मा पूर्व डीएसपी के सानिध्य में ग्राम पंचायत घुघुरी अंतर्गत ग्राम सोनबरसा में आचार्य टोला एवं साहू बस्ती में मास्क एवं साबुन की टिकिया का वितरण किया गया।लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वहां पर उपस्थित आचार्य मधुकर पांडे एवं आचार्य कमलेश पांडे के द्वारा बस्ती के लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए अनेक सावधानियों का पालन करने के लिए कहा गया। जिसमें प्रमुख रुप से साबुन से विधिवत हाथ की धुलाई।खासते एवं छीकते समय मुंह में रुमाल एवं गमछे का प्रयोग करना। लाकडाउन के दौरान घर के अंदर ही रहना।आवश्यक होने पर ही घर के बाहर मास्क लगाकर ही निकलना इत्यादि सावधानियां बताई गई।आचार्य कमलेश पांडे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए कृषि कार्य हेतु अगर बाहर जाना पड़े तो वहां पर 1 मीटर की दूरी अवश्य बनाएं एवं डॉक्टरों के द्वारा बताए गए सुझाव एवं सावधानियों का अवश्य रुप से पालन करें।
सामाजिक क्रांति के लिए तत्पर रहने वाले पूर्व डीएसपी ने सभी से आग्रह किया कि जब तक हमारे देश की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक आप लोग डॉक्टरों के द्वारा बताए गए सुझाव एवं सावधानी को अपनाएं ।आप सभी के सहयोग से जल्द ही स्थित सामान्य होगी।और निश्चित ही #कोरोना हारेगा एवं भारत जीतेगा।#
जन सेवा में कोरोनायोद्धा के रूप में सहयोगी कृष्ण मणि तिवारी, डॉक्टर श्रीधर तिवारी,दिवाकर तिवारी उपस्थित रहे।