32 में जन्मदिन पर मनोज ने रक्तदान कर 14 वर्षीय बालिका को दिया नया जीवनदान,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
180

लॉक डाउन के कारण जहां लोग घर से निकलने से डर रहे थे वही मनोज ने अपने जन्मदिवस पर किया सराहनीय कार्य

समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया था संदेश

मध्यप्रदेश के पन्ना जिला चिकित्सालय में भारती 14 वर्षीय बालिका नंदिनी सिंह ठाकुर पिता भान सिंह ठाकुर निवासी सिंहपुर तहसील अजयगढ़ को ए पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। जिसको लेकर पीड़ित पिता 2 दिन से अपने परिचितों एवं रिश्तेदारों से रक्तदान करने के लिए कह रहे थे। मगर लॉक डाउन होने के कारण कोई भी उनका परचित रक्तदान देने के लिए तैयार नहीं था । तब उनको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी के बारे में जानकारी दी गई। जिन्होंने समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी से दूरभाष पर संपर्क किया। समाजसेवी श्री गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान के संबंध में एक आवश्यक सूचना प्रसारित की गई । व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही पन्ना नगर के रानीगंज मोहल्ला निवासी इरशाद मोहम्मद द्वारा अपने सभी दोस्तों को संदेश भेजा गया । सोशल मीडिया पर प्राप्त हुए संदेश के आधार पर पन्ना नगर के किशोर गंज मोहल्ला निवासी मनोज जड़िया स्वर्गीय श्री रामस्वरूप जड़िया उम्र 32 वर्ष जिला चिकित्सालय पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के उपरांत उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान करने की सहमत प्रदान की गयी। श्री जड़िया द्वारा बताया गया कि आज उनका 32 वां जन्मदिन है और जन्मदिन के अवसर पर किसी का जीवन बचाने से बेहतर कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर के उन्होंने जब संदेश पढ़ा तो बिना कोई विलंब किए रक्तदान करने के लिए जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे हैं। रक्तदान दाता श्री जड़िया ने बताया कि वह तीसरी बार रक्तदान कर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी ने कहा कि रक्तदान प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन से चार बार अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से जहां इंसान के प्राणों को बचाया जाता है । वहीं दूसरी ओर हृदय गति संबंधी बीमारियों से स्वयं का बचाव होता है। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन अभय शर्मा समाजसेवी इरशाद मोहम्मद खान मौजूद रहे।

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here