कृति महिला मंडल ने कोविड-19 के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाया’ सिंगरौली सिलाई केंद्र के प्रशिक्षुओं में वितरित की रसद सामग्री व मास्क’,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
92

आज देश कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई में है और लाकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में भी जरूरतमंद एवं साधनहीन लोग धैर्य के साथ इस महामारी की अंत की राह देख रहें है l

ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में एनसीएल की कृति महिला मंडल, कोविड-19 और लॉक डाउन की समस्या से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए प्रतिदिन प्रयास कर रही है|

कृति महिला मण्डल ने अध्यक्षा, श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती नीलू ठाकुर, श्रीमती पिंकी प्रसाद एवं डा. सुनीता कुमारी के निर्देशन में गुरुवार को सिंगरौली सिलाई केंद्र के प्रशिक्षुओं एवं शिक्षिकाओं को 40 पैकेट रसद सामग्री एवं मास्क वितरित किये |फिलहाल कोविड-19 से उपजी स्थिति के कारण उक्त सिलाई केंद्र बंद चल रहा है l

गौरतलब है कि पूर्व में भी “कृति महिला मंडल” ने कोविड-19 के आलोक में सिंगरौली के सीइटीआई एवं जग मोरवा बस्ती स्थित संस्कार केंद्र के बच्चों में 89 राशन किट का वितरण, सिंगरौली के बैगाबस्ती बिरकुनिया में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे 103 परिवारों में राशन किट व 250 मास्क का वितरण, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, सिंगरौली की 30 प्रशिक्षुओं को स्वच्छता किट का वितरण, सिंगरौली बाजार में 185 मास्क / फ़ेस कवर का वितरण ,एनसीएल मुख्यालय में सफाई व अन्य कार्यों में नियोजित संविदा कर्मियों को 125 राशन की किट का वितरण ,सीईटीआई, सेंट्रल हॉस्पिटल एवम् एनसीएल के क्वार्टरों में काम करने वाली महिलाओं में 125 किट राशन सामग्री का वितरण जैसे कार्य की हैं |

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here