सिंगरौली – अनियंत्रित बोलेरो पलटी चालक घायल,एन सी एल ब्लॉक बी गोरबी परियोजना के खदान क्षेत्र हाल रोड पर सुबह करीब 7: 30 बजे तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें चालकश् को गंभीर चोटे आयी । मिली जानकारी के अनुसार खान सुरक्षा विभाग में संविदा पर लगी बोलेरो क्रमांक एमपी 66 टी 23 92 का चालक खदान क्षेत्र मे सुबह किसी कार्य के लिए खदान क्षेत्र में जा रहा था कि हाल रोड पर गाडी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें चालक को गंभीर चोटें आने पर प्राथमिक उपचार कराया गया । परियोजना प्रबंधन को घटना की जानकारी लगते ही संबंधित विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को परियोजना चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया । सूत्रों की माने तो सेफ्टी इंचार्ज वीरेंद्र ठाकरे द्वारा संविदा पर लगी बोलेरो को स्वयं चला कर खदान क्षेत्र में लेकर जा रहे थे जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जो जांच का विषय है ।



