राजनगर विधायक विक्रम सिंह (नाती राजा) एवं नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष श्रीमती कविता राजे द्वारा क्षेत्र की सेवा: खजुराहो में निराश्रित एवं गरीबों को राशन व खाद्य सामग्री का वितरण ,खजुराहो से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिर्पोट

0
964

खजुराहो – राजनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुँ. विक्रम सिंह (नाती राजा) एवं नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष श्रीमती कविता राजे द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी की आपदा में अपनी राजनगर विधानसभा के निराश्रित एवं गरीबों के लिए खाद्य सामग्रियां एवं सूखा राशन वितरण करवाया जा रहा है l उनके द्वारा खजुराहो के वार्ड क्रमांक 3 एवं क्रमांक 15 में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और जनसेवा का कार्य निरंतर चलता रहेगा जब तक यह कोरोना महामारी का लॉकडाउन है तो यह कार्य राजनगर विधानसभा के हर गांव एवं कस्बे में जारी रहेगा जहां भी निर्धन असहाय लोग हैं एवं विधायक विक्रम सिंह (नाती राजा) एवं नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष श्रीमती कविता राजे ने कहा हम अपने क्षेत्र की जनता के साथ सदा खड़े हैं, चाहे कड़ी धूप हो या आधी रात हम अपने की जनता को मुसीबत में नहीं देख सकते जिससे क्षेत्र की गरीब असहाय निर्धन लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने मिली l

अनुपम गुप्ता, डिप्टी हेड संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here