जिसमें पंजीयन 300 आज एस एम एस के विरुद्ध 03 कृषकों ने 111 कुंटल गेहूं की तौल कराई है आज तक कुल किसानों ने 04 एवं मात्रा कुल 113 कुंटल है।तौले गये गेंहू की बोरियों में सिलाई की जा रही है साथ ही तौलने वाले, और किसानों को मास्क वितरित किये गये तथा केंद्र प्रभारी को वितरण हेतु मास्क दिये गये एवं केंद्र में साबुन, सेनेटाइजर सब उपलब्ध पाये गये सिलाई मसीन 2 , एवं तौल कांटा 2 उपलब्ध रहे छाया हेतु टेन्ट एवं बरामदा है पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाएं है सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है। साथ ही एस डी एम श्री पाण्डेय द्वारा रवी उपार्जन केंद्र चन्दोरा, रामनई, बरौली, जिगनी, गंगे पुरवा की खरीदी चदौरा से करने हेतु कल अवकाश के दिन भी सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिये


