सिंगरौली – कोविड.19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति में औडी़ हनुमान मंदिर के पुजारी एवं वहां के दुकानदारों को राशन सामग्री नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थल औडी़ हनुमान मंदिर लाकँ डाउन के कारण वीरान पड़ा हुआ है। मंदिर में श्रद्धालुओं के नहीं आने जाने से करीब आधे दर्जन पुजारी एवं डेढ़ दर्जन दुकानदार राशन सामग्री के लिए परेशान हो गए हैं । बजरंगबली के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है । देश में कोविड.19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा पूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है। महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउनलोड के नियमों का पालन कराने के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं ।केवल पुजारी ही मंदिर में पूजा कर सकते हैं ऐसी स्थिति में औडी हनुमान मंदिर के पुजारी तथा स्थानीय दुकानदारों के सामने भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है । जबकि शासन प्रशासन के साथी एनसीएल की परियोजनाओं एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा गरीब असहाय लोगो की मदद की जा रही है लेकिन हनुमान मंदिर शक्ति स्थल पर किसी की नजर नहीं पड़ने से वहां के लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं । इन दिनों इनके दुख दर्द को देखने और सुनने वाला कोई भी भक्त नजर नहीं आरहा है। मंदिर के पुजारी अंजनी संत एवं स्थानीय दुकानदारों ने अपनी अपनी वेदनाए प्रकट करते हुए कहा कि देश में लाक डाउन के दौरान हनुमान मंदिर में इक्का.दुक्का श्रद्धालु ही मंदिर में दर्शन करने एवं मत्था टेकने आते हैं । ऐसे में पुजारी एवं स्थानीय दुकानदारों के सामने रोजी रोटी की समस्या खडी हो गई है। सभी ने नम आंखों से भगवान के प्रति श्रद्धा रखते हुए देश में लाक डाउन समाप्त हो बाबा के दरबार में बैठकर मनोकामना पूर्ण होने का इंतजार कर रहे हैं जिससे उनकी रोजी.रोटी पुनः चालू हो सके ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...