सिगरौली – मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामखिरवा स्थित दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई नगदी भी बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार बीते दिनों फरियादी विजय कुमार साहू ने मोरवा पुलिस में तहरीर दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा शनिवार भोर मे करीब 4 बजे दुकान की खिड़की तोड़कर उसमें रखे नकदी पार कर दिया था । गंभीरता से लेते हुए मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसके बाद मुखबिर की सूचना के पर खिरवा निवासी राकेश बिंद पिता लालता प्रसाद बिंद 19 वर्ष को सोमवार सुबह बधनारी स्कूल के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसपर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने फरियादी की निशानदेही पर आरोपी के घर से चोरी गया 20 हज़ार नगद बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 195/20 धारा 457ए 380 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।उक्त कारवाही में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार सुमनए सतीश दीक्षितए प्रधान आरक्षक अजीत सिंहए आरक्षक नरेंद्र यादवए विवेक सिंहए विष्णु रावतए सुबोध सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...