अजयगढ़ – अजयगढ़ के वार्ड क्र. 11 के निवासी दीपक अहिरवार पिता गुलाब अहिरवार जो 15 मई रात को इन्दौर से अजयगढ़ पहुँचा था l उसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगते ही रात 11 बजे एस.डी.एम. बी.बी. पाण्डे मेडिकल जाँच टीम को लेकर उसके पास स्वयं पहुँच गये l और जाँच टीम ने उसकी सभी ज़रूरी जाँच करके उसे होम आईसोलेशन कराया गया तथा उसे समझाईश दी गई कि घर से बाहर नहीं निकलना और दूसरे व्यक्तियों के सम्पर्क से दूर रहना l जाँच के दौरान एस. डी.एम. के साथ तहसीलदार श्री धीरज गौतम एवं बी.एम.ओ. डॉ. के.पी. राजपूत अपने दल के साथ उपस्थित रहे l
एस.डी.एम. श्री पाण्डे ने दीपक की सराहना करते हुए लोगों से अपील की है कि यदि प्रत्येक नागरिक इसी प्रकार से जागरूक रहते हुए प्रशासन का सहयोग करे तो निश्चित रूप से पन्ना जिला कोविन-19 से मुक्त रहेगा ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...