सिगरौली – मोरवा का पदभार ग्रहण करने के बाद निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह ही मोरवा पुलिस की टीम ने दबिश देकर उत्तर प्रदेश से लाई जा रही गांजे की खेप को तस्करों के साथ धर दबोचाए जिसे क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बेचा जाना था। पुलिस ने उनके पास से अपराध में प्रयोग किए जाने वाले वाहन को भी जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक सरनाम सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ की भारी खेप लेकर ग्राम चतरी आने वाले हैं। जिसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दीए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन व एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा गठित टीम ने गुरुवार अलसुबह ही ग्राम चतरी स्थित बिजुअल नदी के पुल पर नाकेबंदी कर उत्तरप्रदेश से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 66 एमबी 5194 के चालक दिनेश कुमार वैश्य पिता विजयराम वैश्य उम्र 22 वर्ष एवं रामकुमार वैश्य पिता रामदास वैश्य उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम चतरी थाना मोरवा को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से बोरे में भरा 6 किलो गांजा जप्त किया है। जिसका बाजार मूल्य 60000 रुपये बताया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने अपराध में उपयोग मोटरसाइकिल व नकदी भी आरोपियों के पास से जप्त की है। पुलिस ने दोनों को के विरुद्ध अपराध क्रमांक 206/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश कियाए जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।उक्त कारवाही में उपनिरीक्षक सरनाम सिंहए विनय शुक्लाए सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार सुमनए प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदीए अमर सिंहए बृहस्पति पटेलए अजीत सिंहए आरक्षक ऑरिष गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...