अजयगढ़ गर्मी के मौसम में अजयगढ के ग्रामीण इलाकों में जंगलों में तेंदू पत्ता तोड़ कर अपनी जीविका चलाने का काम गति पकड़ चुका है और
जंगलो में जंगली जानवरों का खतरा भी हमेशा बना रहता है । ऐसा ही एक मामला अजयगढ के ग्राम बनहरी के धुररहा हार के जंगलों में देखने को मिला।जहाँ गोरा पति हलकोत उम्र 35 वर्ष जब सुबह जंगल मे तेंदू पत्ता तोड़ने के लिये गई तभी पीछे से रीछ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई । किसी तरफ हमले से बच कर निकली महिला को ग्रामीणों व परिवार बालो ने वन विभाग को सूचित कर महिला को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
रीछ के हमले से महिला के पैर व सर में गंभीर चोटें आई जिसका इलाज जारी है । हालांकि खतरे से भरे जंगलो में यह पहली घटना नही है कई ऐसे केश आ चुके है

