अजयगढ़ – अवैध उत्खनन को लेकर कई दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं जिसे कलेक्टर पन्ना ने गम्भीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अमला को निर्देशित किया गया है कि अवैध रेत का उत्खनन पूर्णतः रोका जाये l जिसके पालन में रात 9 बजे एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे एवं तहसीलदार धीरज गौतम अपने राजस्व अमले के साथ उदयपुर रेत खदान पहुँचे लेकिन वहाँ पर निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का उत्खनन होते नहीं पाया गया और न ही वहाँ पर कोई वाहन मिले l तद्पश्चात रात को ही एस.डी.एम. श्री पाण्डे एवं तहसीलदार श्री गौतम पूरे अमले के साथ बीरा रेत खदान पहुँचे परन्तु वहाँ भी किसी प्रकार का अवैध उत्खनन होते नहीं पाया गया l और वहाँ पर कोई भी मशीनें नहीं मिलीं l
अवैध रेत उत्खनन की खबरें तो मिल रही थीं l जिसे एस.डी.एम. अजयगढ़ ने गम्भीरता से लेते हुए राजस्व अमले के साथ क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन को पकड़ने के लिए जैसे ही रेत खदानों की ओर निकले तो ऐसा लगता है कि उसी दौरान रेत माफ़ियाओं के गुर्गों ने फोन से सूचना दे दी होगी जिससे स्थानीय राजस्व अमले को वहाँ पहुँचने पर कुछ नहीं मिल पाया l
उक्त सम्बन्ध में एस.डी.एम. श्री पाण्डे ने दूरभाष पर बताया कि वो अनुभाग के अन्दर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन नहीं होने देंगे l प्रतिदिन इसी प्रकार छापेमार कार्यवाही की जायेगी l और उस दौरान कोई भी अवैध रेत उत्खनन या परिवहन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी l