अजयगढ़ , अनुविभाग अजयगढ़ के अंतर्गत बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त उन्हें होम क्वारंटीन किया गया था l जिसके पालन कराये जाने हेतु निगरानी दलों का गठन किया गया है एवं उनके द्वारा प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट कोविड-19 सेंटर अजयगढ़ भेजी जाती है l उक्त रिपोर्ट का परीक्षण एस.डी.एम. बी.बी. पाण्डे के द्वारा किया गया जिसमें होम क्वारंटीन किए गए 7 व्यक्तियों राम केदार पाल पिता बिटवा ग्राम भानपुर , श्रीमती राधा अहिरवार पति पुष्पेन्द्र ग्राम डाड़े का बारा , राजा बाबू पिता राम सनेही कोरी ग्राम मकरी , मूलचन्द्र पिता परमेश्वर कोरी ग्राम मकरी , ओमप्रकाश पिता शिव रतन अहिरवार ग्राम भानपुर , जय करन पिता बाबू लाल अहिरवार ग्राम भानपुर एवं ओम प्रकाश पिता विजय लोध ग्राम मकरी के द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए ग्रामों में घूमते पाये गये l
एस.डी.एम. श्रीपाण्डे द्वारा उक्त व्यक्तियों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया और उनके विरुद्ध दो-दो हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया l एस.डी.एम. के द्वारा उपरोक्तानुसार की गई कार्यवाही से लोगों में भय व्याप्त हुआ है l और प्रशासन से आगे भी इसी प्रकार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की जाती है l
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...