सिंगरौली 10 जून 2020/नवागत कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा के द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में अधीनस्थ शाखाओं का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर के द्वारा अपर कलेक्टर कंक्ष, खाद्य विभाग, निर्वाचन शाखा, भू अभिलेख, एनआईसी, अधीक्षक, लोक सेवा केन्द्र, सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। तथा संबंधित विभागों के प्रमुखों से परिचय किया प्राप्त किया। संबंधित शाखा के विभाग प्रमुखो के द्वारा अपने विभागों के द्वारा किये जाने वाले कार्यों से कलेक्टर को श्री मीणा को अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मीणा के द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी ,कर्मचारियों को मास्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिया गया । उन्होने साफ सफाई व्यवस्था को बेहतरीन रखने का निर्देश दिया । भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर व्ही.पी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एस.पी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।



