अमानगंज – क्षेत्र में बिजली की आंख में मिचोली लंबे समय से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से एवं ग्रामीणों के कनेक्शन डिस्कनेक्शन को लेकर ग्राम इटौरी मजगवा समस्त ग्रामीणों ने पन्ना कटनी मुख्य मार्ग विद्युत मंडल के सामने बीच सड़क में धरना देकर जाम लगाया जिससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है, इसमें लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ग्रामीणों का कहना है कि आज 3 दिन से हरिजन बस्ती की लाइट बिल्कुल पूरी तरह से बंद है और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मनमानी चरम सीमा पर है उनका कहना है कि जो बराबर बिल जमा करता है उसकी भी लाइट काट दी गई, जिससे इस गर्मी में समस्त ग्रामवासी हलकान है और लाइट ना रहने से लोग पानी के लिए मोहताज है, और उनका कहना है कि जब तक बिजली के कनेक्शन नहीं जुड़ जाते तब तक यह धरना जारी रहेगा ।

