अजयगढ़, बीते दिनों 11 जून 2020 को दोपहर में घूरे से आग लगने पर लगभग 5 घरों का गृहस्ती का सामान ठाट और जानवरों का भूसा आदि जलकर खाक हो गया है लोगों ने
बताया की भापतपुर कुर्मियान मजरा पथरियांन में घरों के पीछे से गोबर के घूर में आग होने से हवा में उड़कर घरों तक जा पहुँची जिसमें पाँच घरों को काफी नुकसान पहुँचा है। आग लगने वाले घरों में जिसमें सौखीलाल पटेल,किशोरी लाल रैकवार,ग्यासी कोंदर, बंजारी कोंदर,और हल्की बाई का घर शामिल है जिनमें किसी का घर गृहस्ती का सामान और किसी का घर का ठाट किसी का भूसा जलकर राख हो गया है।
आग लगने की सूचना हनुमतपुर पुलिस चौकी को दी गई गई चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल अजयगढ़ से फायर ब्रिगेड बुलवाया गया और स्वयं घटना स्थल में पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास करवाया
और प्रधान आरक्षक राजकुमार सुक्ला द्वारा आगजनी की घटना की जांच और पंचनामा आदि करवाया गया। कुल नुकसान 113900 के लगभग नुकसानी आगजनी से हुई है मौके पर आर आई, पटवारी उपस्थित रहे ज्ञातव्य हो की हवा के कारण आग और घरों को चपेट में लेती जा रही थी जिसे चौकी प्रभारी रवी सिंह जादौन एवं प्रधान आरक्षक राजकुमार सुक्ला के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...