दमोह (पटेरा) दिनांक 16/06/20 को जनपद पंचायत पटेरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रेवझाघाट में एक नव विवाहता महिला ने लगाई फाँसी मृतिका का नाम द्रोपती/ मदन सींग आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी रेवझघट बताया जा रहा है की (खपरैल) कच्चे मकान में करी में रस्सी डाल कर महिला ने फांसी लगाई इसकी सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुची और नव विवाहता होने के कारण थाना प्रभारी थाना पटेरा एवं उपनिरीक्षक, तहसीलदार सहित पंचनामा दर्ज कर कारवाही जारी है बही पुलिस के द्वारा उनके परिजनों से पूछने पर बताया गया कि द्रोपती के पेट में दर्द रहता था तो उसने यह कदम उठाया इस बयान को दर्ज करते हुए पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है इसकी जाच हेतु दमोह से ऍफ़ एस एल टीम भी मौके पर आई और अपनी जांच पड़ताल में लगी हुई है


