कंटेनमेंट छेत्र को किया गया सेनेटाईज और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, तौलिया, मुँह में न बांधने पर वसूला जुर्माना अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
190

अजयगढ़ , नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र. 2 एवं 14 में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने के कारण प्रशासन द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में लक्कड़खाना के कुँआ से चन्नु कुशवाहा के आगे मोड़ तक एवं श्रीराम खरे के मकान से राम शरण सेन के मकान के आगे विद्युत पोल तक तथा वार्ड क्रमांक 14 में शा. प्रा.शाला माधोगंज से शंकर जी मन्दिर तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है l एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे के द्वारा नगर परिषद को उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र को सेनेटाईज करने हेतु आदेशित किया गया l जिसके पालन में सी.एम.ओ. के.के.तिवारी के द्वारा फ़ायर बिग्रेड प्रभारी बृजेन्द्र तिवारी को निर्देशित किया गया l तद्पश्चात वार्ड क्रमांक 14 में फ़ायर बिग्रेड से एवं वार्ड क्रमांक 2 में सकरी गली होने से फ़ायर ब्रिगेड न जा पाने के कारण वहाँ पर हेण्ड स्प्रे मशीन से सम्पूर्ण एरिया को सेनेटाईज कराया गया है l

मास्क अथवा तौलिया या गमछा मुह में नहीं बांधने पर पांच लोगों
पर लगाया अर्थदण्ड। नगर परिसद की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मुंह पर मास्क या तौलिया या गमछा न बांधने पर पांच लोगों से 100 ,100 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूला गया

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here