नगर परिषद अजयगढ़ एस डी एम की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
188

अजयगढ़ , नगरीय क्षेत्र अजयगढ़ के समस्त वार्डों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 1 जुलाई से 9 जुलाई तक किया जाना है l इस सम्बन्ध में नगर परिषद में एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई l बैठक में राजनैतिक दल के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा पार्षदगण व सी.एम.ओ. के.के. तिवारी उपस्थित रहे l बैठक में एस.डी.एम. श्री पाण्डे ने बताया कि नगर में 15 मतदान केन्द्रों में प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं वो नाम जुड़वा सकते हैं एवं जिन बच्चियों की शादी बाहर हो गई उनके नाम कटवाये जायें साथ ही जिनके परिवार में किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है उनके नाम कटवाये जायें l जो व्यक्ति एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ़्ट हो गया है वो अपने पुराने वार्ड में मतदाता सूची से नाम करवाकर वर्तमान निवासरत वार्ड में नाम जुड़वायें l सभी उपस्थित लोगों से उक्त कार्य में सहयोग करने एवं वार्डों में लोगों को जागरुक कर निर्वाचन कार्य में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया l उन्होंने सी.एम.ओ. के.के. तिवारी से नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here