सिंगरौली 12 जुलाई। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संपूर्ण जिले में प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन विगत दिवस घोषित किया गया है। जिसके परिपालन में आज जिले में लॉकडाउन पूर्णत: रूप से प्रभावशील रहा। लॉकडाउन को लेकर आम जन पूर्ण रूप से रहे सतर्क तथा जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का पालन किया गया। वहीं शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भी हाट बाजार तथा सड़कें सूनी रहीं। हर प्रमुख स्थलों पर जहां पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस हर स्थलों पर तैनात रही एवं लॉकडाउन का पालन कराती रही। वहीं नगर निगम अमले के द्वारा कई सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों में सेनेटाइजर करते रहे तथा आम नागरिकों को घर से बाहर न निकलने हेतु प्रेरित करते रहे।
कलेक्टर एवं एसपी ने पूरे हालात का लेते रहे जानकारी
इस दौरान कलेक्टर श्री मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन से संबंधित हालातों का जायजा लेते रहे। कलेक्टर व एसपी ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना व चौकी प्रभारियों, एसडीओपी, सीएसपी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा करते रहे। जिले में रविवार को टोटल लॉकडाउन शांतिपूर्ण तरीके से रहा है।
Home *ब्रेकिंग न्यूज* डाउन का संपूर्ण जिले में पूर्णत: किया गया पालन,सड़कें रहीं सूनी चप्पे-चप्पे...
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...