अजयगढ़ , विगत दिवस जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरियारपुर भूमियांन में सुबह साढ़े 10 बजे नहर में नहाने गए 21 वर्षीय अनिल कुमार अहिरवार पिता हरदास अहिरवार की पानी मे डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10: 30 मृतक अपने छोटे भाई व कम उम्र दो तीन साथियों के साथ नहाने के लिए नहर गया था तैरते तैरते पानी मे डूबने लगा
बच्चो ने मृतक को बचाने का प्रयास किया परन्तु नहर में पानी का तेज बहाव होने से उसको बचा नही पाए और मृतक बह गया बच्चो के द्वारा असफल होने के बाद गांव में सूचना दी तब ग्रामीण नहर की तरफ दौड़े ओर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जिसकी तलाश की गई 4 घंटे बाद मृतक की लाश नाउ घाट में मिली जो लगभग बहने से एक किलोमीटर दूर है ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से निकाला गया पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ़ भेज दिया पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिवार बालो को सौंप दिया गया है


